Start Growing With Us
BHU – B.A प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए संकल्प ट्यूटोरियल पूर्वांचल की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्था है। यह संस्था BHU-B.A के साथ-साथ BHU की B.Com, B.Sc. LL.B. और B.A. LL.B की प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग क्लास, स्टडी मटेरियल एवं Question Bank उपलब्ध कराती है। प्रतिवर्श संस्था के सैकड़ो विद्यार्थी BHU प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करते है। पिछले 20 वर्षो में इस संस्था के कई हज़ार छात्र छात्राओं ने BHU प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अनेक कीर्तिमान स्थापित कर अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की ओर अग्रसर हुए।
संस्था की यह अभूतपूर्व सफलता संस्था के विषय विशेषज्ञों द्वारा उच्च गुणवत्तायुक्त स्टडी मटेरियल, Question Bank श्रेष्ठ एवं अनुभवी शिक्षको के मार्गदर्शन तथा हमारे विद्यार्थियो के लगन एवं कठिन परिश्रम के कारण संभव हो सका है। BHU प्रवेश परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के कारण यहाँ न केवल वाराणासी शहर के कोने-कोने से बल्कि पुरे पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, एवं अन्य प्रांतों के विद्यार्थी भी अध्ययन करने आ रहे है। दूर-दराज के विद्यार्थियों के हेतु छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है।
वर्ष 2020 में संकल्प ट्यूटोरियल्स में कोचिंग करने वाले कुल 271 विद्यार्थियों ने BHU-B.A. प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। संस्था के कुल 3 विद्यार्थियों ने BHU-B.A. के टॉप- 10 में अपना नाम दर्ज करके संस्था का मान बढ़ाया। संस्था की छात्र दिलीप पांडेय ने BHU-B.A. में द्वितीय संस्था प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया। इसके अतिरिक्त अनिता पटेल ने 5वॉ स्थान, गौरव गुप्ता ने 6वॉ प्राप्त कर को गौरवान्वित किया।
Sankalp Tutorials is promoted with a view to impact quality education with the help of dedicated and expert faculty members.
Students We Tutored Excelled the Best in Exams